Human Sacrifice : मानव बलि के नाम पर की थी दुष्कर्म, बाद में कर दी हत्या, अब हुआ ये खुलासा

Human Sacrifice : मानव बलि के नाम पर की थी दुष्कर्म, बाद में कर दी हत्या, अब हुआ ये खुलासा

Youth in violent activities: 18 years old - high profile murder

Youth in violent activities

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Human Sacrifice : हरियाणा के पानीपत में काली पूजा के दिन एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के बाद छिपने के लिए कोलकाता आ रहे शख्स को गुरुवार को हावड़ा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आरोपी शिवकुमार कालका मेल से आ रहा था। इसके बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद हावड़ा जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

कथित रूप से काली पूजा के दिन सिद्ध तांत्रिक बनने के लिए बच्ची (Human Sacrifice) कू बलि देना जरूरी है और यही वजह है कि उसने बच्ची के हत्या कर दी। हावड़ा जीआरपी को बताया गया कि इस बारे में पानीपत पुलिस के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी के अधिकारी से संपर्क किया था। इसके बाद हावड़ा जीआरपी के अधिकारियों ने बिना समय गवाएं तत्काल कार्रवाई करते हुए कालका मेल के बर्धमान स्टेशन पर पहुंचते ही उसमें सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। काफी तलाशी के बाद कालका मेल की एक बोगी से अधिकारियों ने शिव कुमार को पकड़ लिया। इसके बाद उसे हावड़ा लाया गया।

जीआरपी द्वारा इसकी सूचना दिए जाने के बाद पानीपत पुलिस (Human Sacrifice) की टीम भी फ्लाइट से यहां पहुंच गई। इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को पानीपत से आए अधिकारियों के हवाले कर दिया। वहीं, गुरुवार देर शाम ही आरोपी को लेकर पानीपत से आई टीम हवाई जहाज से उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई। वहां से उसे पानीपत ले जाकर पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *