"हाउसफुल-4" 100 करोड़ के क्लब में शामिल

“हाउसफुल-4” 100 करोड़ के क्लब में शामिल

Houseful 4, Box office, 100 Crore Club, Actress Pooja Hegde,

pooja hegde

फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (Houseful 4) की बॉक्स ऑफिस (Box office) पर शानदार कमाई जारी है। पांच दिनों में ही 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में एंट्री हो गई। तेज़ी से 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है। अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Actress Pooja Hegde) अपनी फिल्म हाउलफुल 4 के 100 करोड़ रुपये की कमाई क्लब में होने से बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है।

पूजा (Actress Pooja Hegde) ने कहा, जब फिल्म अच्छी कमाई करती है तो बेहद खुशी होती है क्योंकि इसका मतलब है कि दर्शकों को यह पसंद आई है और लोग इसे देख रहे हैं।

‘हाउसफुल 4’ (Houseful 4)  के छठे दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। बुधवार को छठे दिन 16.35 करोड़ रुपये का बेहतरीन बिजऩेस किया है। कुल कारोबार 128.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि पूजा (Actress Pooja Hegde) अपनी अगली फिल्म जान में प्रभास के साथ नजर आएंगी। अभिनेत्री फिलहाल सऊदी अरब में हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *