केंद्र से जगी आस.. आशा और आंगनबाड़ी कर्मी हो सकते हैं नियमित !

केंद्र से जगी आस.. आशा और आंगनबाड़ी कर्मी हो सकते हैं नियमित !

1New Delhi Livelihood Relief Asha Anganwadi Workers Regular Central Government Scheme

1New Delhi Livelihood Relief Asha Anganwadi Workers Regular Central Government Scheme

  • बैठक में मनरेगा के तहत काम का समय दोगुना करने की मांग रखी गई है
  • बजट से पहले बैठक में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने बात रखी गई

नई दिल्‍ली। New Delhi Livelihood Relief Asha Anganwadi Workers Regular Central Government Scheme: केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आम जन को बड़ी राहत देने की योजना पर चिंतन-मनन किया जा रहा है। खासकर दिहाड़ी मजदूरों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर बजट से पहले बैठक में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने बात रखी गई है।

बैठक में मजदूरों का न्‍यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार मंथन किया गया है। (New Delhi Livelihood Relief Asha Anganwadi Workers Regular Central Government Scheme) बढ़ती महंगाई और जीवन यापन करने की लागत को देखते हुए केंद्र सरकार ने खासकर मजदूरों पर ध्यान केंद्रित किया है। बैठक में मनरेगा के तहत काम का समय दोगुना करने की मांग रखी गई है। माना जा रहा है कि इस पर जुलाई में पेश होने वाले बजट में निर्णय हो सकता है। बजट से पहले सभी व्‍यावसायिक और श्रमिक संगठनों ने वित्‍तमंत्री के साथ प्री-बजट बैठक की, जिसमें यह बात रखी गई।

100 दिन की बजाय 200 दिन काम की मांग

बैठक में विभिन्न संगठनों ने कहा है (New Delhi Livelihood Relief Asha Anganwadi Workers Regular Central Government Scheme) कि मिनिमम वेज को मौजूदा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार कर दिया जाना चाहिए। बढ़ती महंगाई और जीवन यापन की लागत को देखते हुए महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्‍ट के तहत साल में काम करने के दिन को भी बढ़ाने की बात रखी गई। बता दें कि मनरेगा के तहत वर्तमान में साल में 100 दिन काम देने की गारंटी मिलती है। इसे बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की गई ताकि मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

योजनाओं के कर्मी रहो स्‍थायी

संगठनों ने कई योजनाओं के कर्मियों को स्‍थायी करने की भी मांग की है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकता, आशा कार्यत्री, पैरा टीचर्स शामिल हैं। इन कर्मियों को स्‍थायी करने के साथ पेंशन देने का भी प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की फंडिंग बढ़ाने की भी मांग की गई है।

सभी फसलों पर एमएसपी लागू हो

इस दौरान संगठनों ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सभी फसलों पर एमएसपी लागू करने और डॉ. एमएस स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मांग की है। इसमें किसानों से सरकारी खरीद की गारंटी देने सहित उनके लिए सामाजिक सुरक्षा फंड तैयार करने की भी मांग की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *