गृहमंत्री अमित शाह बोले- जनता नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस के बहिष्कार से कोई फर्क नहीं पड़ता

गृहमंत्री अमित शाह बोले- जनता नरेन्द्र मोदी के साथ कांग्रेस के बहिष्कार से कोई फर्क नहीं पड़ता

Home Minister Amit Shah said – boycott of Congress with public Narendra Modi does not matter

नई दिल्ली। amit shah: अमित शाह ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाले विपक्ष की सरकार को परवाह नहीं है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। केंद्रीय गृह मंत्री असम के दौरे पर हैं और गुरुवार को अमित शाह ने गुवाहाटी में 44 हजार 703 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।

कांग्रेस और उसके सहयोगी नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर ओछी राजनीति कर रहे हैं। यह जनादेश का अपमान है और देश की जनता कांग्रेस की इच्छा पर निर्भर नहीं है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को सब कुछ खुद तय करना अच्छा लगता है। साथ ही मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि जब सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन किया तो राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाया गया?

इसके साथ ही इस बार अमित शाह ने असम की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। जिस असम में महीनों तक कफ्र्यू और फायरिंग की घटनाएं हुआ करती थीं, वह अब विकास की बात कर रहा है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विकास के नए चरण की शुरुआत की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *