Katrina को पिछे छोड़ ये बनी तीसरी Sexiest Asian Woman 2019

Katrina को पिछे छोड़ ये बनी तीसरी Sexiest Asian Woman 2019

Hina Khan, Sexiest Asian Woman 2019, third place, navpradesh.

katrina kaif alia bhatt and deepika padukone

छोटे पर्दे की चर्चित सीरियल कसौटी जिदंगी 2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना खान (Hina Khan) को सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 (Sexiest Asian Woman 2019) में तीसरा स्थान (third place) मिला है।

हिना खान ने इससे पहले भी छोटे पर्दे पर ही सबसे खुबसुरत बहू ये रिश्ता क्या कहलाता है में जोरदार किरदार निभाया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता में हिना खान (Hina Khan) ने सब के दिलों में अपनी जगह बनाई और अच्छे मुक्काम पर पहुंची।

https://www.instagram.com/p/B4J7A4Gpxrg/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बार तो हिना ने सेक्सिएस्ट एशियन वुमन 2019 का खिताब में बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है।

रणबीर के सामने अजय देवगन की प्रेमिका बनेंगी दीपिका पादुकोण

यूके बेस्ड वीकली मैग्जीन के हिसाब से हिना खान ने सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का खिताब जीता है। इसमें सबसे पहले नंबर आलिया भट्ट और दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण है।

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना ने चलायी 60 के दशक की कार

ज्ञात हो कि हिना खान (Hina Khan) ने अपने काम और कड़ी मेहनत से बॉलीवडु अभिनेत्री कैटरीना को भी पिछे छोड़ दिया है।

सलमान नहीं होने देंगे इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी की भिड़ंत: कटरीना कैफ

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *