High Level Meeting : बिना प्रोटोकॉल के पहुंची प्रदेश प्रभारी...5 नेताओं के साथ की गोपनीय बैठक

High Level Meeting : बिना प्रोटोकॉल के पहुंची प्रदेश प्रभारी…5 नेताओं के साथ की गोपनीय बैठक

High Level Meeting: State in-charge arrived without protocol...Confidential meeting with 5 leaders

High Level Meeting

रायपुर/नवप्रदेश। High Level Meeting : प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज सुबह अचानक राजधानी पहुंचीं। एक होटल में सैलजा ने मंत्रियों के साथ बातचीत की। इसके बाद सीएम हाउस पहुंची। सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल के साथ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा चुनिंदा मंत्री ही हैं। इस बैठक को लेकर अचानक हलचल इसलिए भी है, क्योंकि पीसीसी दफ्तर से सैलजा के आने का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ था।

कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में कांग्रेस की राजनीति और रणनीति में कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कांग्रेस आलाकमान का फोकस फिलहाल कर्नाटक के सीएम पद को लेकर है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं और कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास में राहुल गांधी भी चर्चा के लिए पहुंचे हैं। ये सारी बातें चल ही रही थी कि प्रदेश प्रभारी सैलजा पहुंच गईं। इसके बाद मंत्रियों के स्तर पर बातचीत का दौर शुरू हुआ, जो सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक में तब्दील हो चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *