Herd of Elephants : घूम रहे थे 30 हाथियों का झुंड, अचानक 3 हाथी गिरे कुएं में...फिर जो हुआ

Herd of Elephants : घूम रहे थे 30 हाथियों का झुंड, अचानक 3 हाथी गिरे कुएं में…फिर जो हुआ

Herd of Elephants: A herd of 30 elephants was roaming, suddenly 3 elephants fell in the well...then what happened

Herd of Elephants

धमतरी/नवप्रदेश। Herd of Elephants : धमतरी जिले के दुगली वन परिक्षेत्र में 30 हाथियों का झुंड़ इलाके में विचरण कर रहा है। हाथियों का झुंड खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ रहा है।

वन विभाग ने रेस्क्यू कर तीनों को सुरक्षित निकाला

बीती रात दुगली के चारगांव में किसान रमेश नेताम (Herd of Elephants) के खेत से लगे कुएं में तीन हाथी गिर गए थे। रात होने की वजह से वन विभाग रेस्क्यू अभियान नहीं कर पाया। सुबह होते-होते वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद तीनों हाथियों को बाहर निकाला गया।

दरअसल, दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत चारगांव के किसान रमेश नेताम के खेत कंपार्टमेंट 339 के नजदीक स्थित कुएं में बीती रात करीब आठ बजे तीन हाथी गिर गए थे। रात को वन विभाग को सूचना मिलने पर डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मौके पर आसपास हाथियों का झुंड (लगभग 30) विचरण कर रहे थे।

लेकिन किसी प्रकार की बेचैनी हाथियों में नजर नहीं आ रही थी। इससे अनुमान लगाया गया कि कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। चूंकि चारों ओर हाथी खेतों में घूम रहे थे, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया।

हाथीयो को खदेड़ा जंगल के भीतर

बाद में दो जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी (Herd of Elephants) के लट्ठों आदि की व्यवस्था कर ली गई ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। शुक्रवार की सुबह पांच बजे के आसपास दो हाथी पास के सोलर पंप के सहारे से बाहर आ गए। जबकि तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था, जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके बाहर निकाला गया। तीनों हाथीयो को जंगल के भीतर खदेड़ दिया गया। जहां पर तीनो हाथी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *