Heavy Rain in Bangalore : बड़ी खबर...! बारिश बनी काल…गहराई नापने उतारा नाले में…12 किलोमीटर दूर अन्य नाले में पाया शव

Heavy Rain in Bangalore : बड़ी खबर…! बारिश बनी काल…गहराई नापने उतारा नाले में…12 किलोमीटर दूर अन्य नाले में पाया शव

Heavy Rain in Bangalore: Big news...! The rain became a period…the depth was measured in the drain…the dead body was found in another drain 12 kilometers away

Heavy Rain in Bangalore

बेंगलुरु। Heavy Rain in Bangalore : बेंगलुरु में भारी बारिश लोगों के लिए काल बनती जा रही है। रविवार को यहां एक और मौत का मामला सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक 31 वर्षीय यह शख्स केपी अग्रहारा बरसाती नाले (एसडब्ल्यूडी) में बह गया। बाद में उसका शव करीब 12 किलोमीटर दूर बयातरायणपुरा स्थित एक अन्य नाले में पाया गया।

नशे की हालत में होने का शक

मरने वाले की पहचान लोकेश के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद लोकेश पानी की गहराई नापने के लिए नाले में उतरा था। तेज बारिश के बीच पानी के दबाव में वह बह गया। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति का घर नाले के आसपास ही था। वहां पर खड़े लोगों ने उसे पानी में उतरने से मना किया क्योंकि बहाव काफी तेज था। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और बरसाती नाले में उतर गया। पुलिस को शक है कि मना करने के बाद भी वह नाले में उतरा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि वह नशे की हालत में था।

भारी बारिश के बीच यह दूसरी मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में केपी अग्रहारा पुलिस थाने में यूडीआर के तहत मामला दर्ज किया गया है। कर्नाटक की राजधानी में भारी बारिश के बीच यह दूसरी मौत है। रविवार शाम को एक 22 साल की महिला की कार केआर सर्किल अंडरपास में डूब गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि रविवार दोपहर को शहर में भारी बारिश के साथ-साथ उत्तरी बेंगलुरु के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बड़े-बड़े ओले गिरते दिख रहे हैं। इससे वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। भारी बरसात के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं, बड़ी संख्या में पेड़ भी उखड़ गए। इन पेड़ों के गिरने से वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में लोगों को बेसमेंट से पानी निकालने के लिए पंप इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है।

बचाए गए पांच रिश्तेदार

अंडरपास में कार डूबने से मरने वाली महिला का नाम भानु रेखा था। दमकल और इमरजेंसी कर्मचारी उसके पांच रिश्तेदारों को बचाने में कामयाब रहे थे। महिला के भाई संदीप की शिकायत के आधार पर हलासुरु गेट पुलिस थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतका इंफोसिस में एक साल से नौकरी कर रही थी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के नजदीक प्रगति नगर में रहती थी। रेखा विजयवाड़ा से गए अपने परिवार के साथ टूर पर निकली थी।

घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे थे और रेखा के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता व अन्य परिजनों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया था। वहीं, रविवार रात डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कमिश्नर तुषार गिरिनाथ के साथ घटनास्थल का जायजा लिया था। रेखा का पोस्टमार्टम सोमवार को विक्टोरिया हॉस्पिटल में हुआ था। इसके बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। 

कमिश्नर बोले-होगी जांच

बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ ने रविवार को कहा कि नगर निकाय इस बात की जांच करेगा कि बैरिकेड होने के बावजूद कार अंडरपास में कैसे घुसी। नगर निकाय अधिकारी आमतौर पर भारी बारिश के दौरान वाहनों को अंडरपास में जाने से रोकते हैं। वहीं, शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में 18 अंडरपास सहित राज्य के सभी अंडरपास पर एक रिपोर्ट मांगी है। डीके ने कहा कि सब कुछ एक दिन में नहीं होगा, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना फिर से न हो। अपने नागरिकों के जीवन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

बोम्मई ने लगाया लापरवाही का आरोप

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुर्घटना के लिए बीबीएमपी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीबीएमपी अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। घटना के तुरंत बाद अधिकारी प्रभावित लोगों के बचाव में नहीं गए। उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरु में एसडीआरएफ टीमों का गठन किया है, लेकिन इसे लॉन्च करने और अधिक काम करने की जरूरत है।

बोम्मई ने कहा कि मौसम विभाग (Heavy Rain in Bangalore) ने अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर जरूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सब कायदे से नहीं किया गया तो बेंगलुरु में अफरा-तफरी मच जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *