Heat Wave : दिल्ली समेत 5 राज्यों में गर्मी का कहर, इस दिन से राहत की उम्मीद
नई दिल्ली। Heat Wave : दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत देश के कई राज्यों में गर्मी इन दिनों कहर बरपा रही है। अकसर गर्मी का कहर 15 मई के बाद देखने को मिलता था, लेकिन इस साल अप्रैल की शुरुआत से ही प्रचंड गर्मी हो रही है। तापमान में इजाफा इतना है कि पारा 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है।
4 से 7 मई के दौरान बारिश का अनुमान
इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक देश के कम से कम 5 राज्यों में तापमान 45 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा। इन राज्यों में राजस्थान, यूपी, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं। खासतौर पर मई के पहले सप्ताह तक यह (Heat Wave) कहर जारी रहेगा। लेकिन 4 से 7 मई के दौरान बारिश का अनुमान है, जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में बारिश होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश और यूपी में 45 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार 45 डिग्री के करीब तापमान बना हुआ है। दिल्ली की ही बात करें तो गुरुवार को दिन की शुरुआत ही प्रचंड गर्मी से शुरू हुई। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके अलावा शुक्रवार को इसमें एक डिग्री का और इजाफा होने का अनुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। एक तरफ गर्मी ने कहर बरपा रखा है तो वहीं बिजली कटौती इस संकट को और बढ़ा रही है। महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बिजली की आपूर्ति बहुत तेजी से बढ़ी है और इसके चलते पावर कट करना पड़ रहा है।
यूपी और दिल्ली में बिजली कटौती, महाराष्ट्र में घटा कोयला
यही नहीं यूपी और दिल्ली में भी कई घंटों की कटौती हो रही है। महाराष्ट्र में कोयले की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। सूबे में 20,000 लाख मीट्रिक टन कोयले की कमी है। इसके अलावा राजस्थान में हर दिन करीब 4 घंटे फैक्ट्रियों में पावर कट हो रहा है। वहीं गुजरात और आंध्र प्रदेश ने तो पहले ही औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की कटौती कर दी है ताकि रिहायशी इलाकों में आपूर्ति दी जा सके। राजस्थान सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे की बिजली कटौती शुरू कर दी है, जिसके चलते लोगों को प्रचंड गर्मी से जूझना पड़ रहा है। यह हाल तब है, जब मॉनसून से पहले गर्मी का पीक सीजन अभी आना बाकी ही है।
पानी की भी किल्लत
जम्मू-कश्मीर की ही बात करें तो विंटर कैपिटल कहे जाने वाले जम्मू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इसके चलते पावर कट हो रहा है और कई इलाकों में पानी की किल्लत भी देखने को मिल रही है। इसके अलावा ओडिशा के भी करीब 24 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक पाया गया है। हीटवेव के चलते राज्य में सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा बंगाल ने तो गर्मी की छुटियां लू के चलते पहले ही घोषित कर दी हैं। राज्य में स्कूल एवं कॉलेजों को 2 मई से ही बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
मार्च की गर्मी ने तोड़ दिया था 122 साल का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इस साल उत्तर पश्चिम भारत में मार्च के महीने में बीते 122 सालों में सबसे ज्यादा गर्मी (Heat Wave) पड़ी है। इसके अलावा औसत अधिकतम तापमान भी 30.67 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो 2004 के बाद से सबसे अधिक है। बुधवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बढ़ते तापमान को लेकर चिंता जाहिर की थी और इसे लेकर तैयारी करने को कहा था।