Heat & Extreme Heat In CG : राज्य में 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश, आदेश जारी
छात्र-छात्राओं और नौनिहालों को राहत लेकिन शिक्षकों पर नहीं लागू होगा आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। Heat & Extreme Heat In CG : लू और प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से प्रदेश के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल (CG बोर्ड) 22 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहेंगे। पहले यह छुट्टियां 1 मई से लगने वाली थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कल 22 अप्रैल से ही ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन फिलहाल शिक्षकों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा।
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा था। मांग की गई थी कि रायपुर जिले में पारा 42 डिग्री पार कर रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द स्कूलों में छुट्टियां की जाएं। जबकि प्रदेश भर के स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किया गया था कि वे सुबह 7 बजे से कक्षाएं लगाएं।
हीट वेव या लू क्या होती है?
गर्मी में तेज गर्म हवा चलने को लू कहते हैं। अप्रैल से लेकर जून के महीने में यह ज्यादा होती है। क्योंकि इन तीन महीनों में ही पारा बहुत ज्यादा होता है और बहुत गर्म, सूखी हवाएं चलती हैं। लू तब लगती है, जब टेंपरेचर बहुत ज्यादा हो। उसी दौरान चेहरा और सिर डायरेक्ट हवा और धूप के संपर्क में रहता है, तो लू लग जाती है।