Hareli Festival Of Chhattisgarh : हरेली के रंग में रंगें मंत्री और बंगलों में दिखी पारंपरिक साज-सज्जा

Hareli Festival Of Chhattisgarh : हरेली के रंग में रंगें मंत्री और बंगलों में दिखी पारंपरिक साज-सज्जा

Hareli Festival Of Chhattisgarh :

Hareli Festival Of Chhattisgarh :

CM हाउस रहा हरेली तिहार का केंद्र, डिप्टी CM अरुण साव का निवास भी रहा गुलजार, स्पीकर रमन ने की शिरकत, राजस्व मंत्री टंकराम ने दी बधाई

रायपुर/नवप्रदेश। Hareli Festival Of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के हरेली तिहार से ही त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है। इस पारंपरिक हरेली तिहार का केंद्र तो CM आवास और डिप्टी CM आवास रहा। साय सरकार में हरेली के रंग में रंगें दिखे सभी मंत्री और सरकारी बंगलों में पारंपरिक साज-सज्जा भी देखने लायक रही।

सीएम हाउस में झूमता नजर आया साय कैबिनेट, प्रदेश के लोगों कोसौगात भी दी। छत्तीसगढ़ में पूरे धूम-धाम से हरेली का त्यौहार मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में सीएम साय और मंत्रियों ने गेड़ी चढ़कर उस्तव मनाया।

CM विष्णुदेव साय ने सपत्निक पूजा के बाद हरेली तिहार की खुशियां आगंतुकों संग मानते दिखे। वहीँ डिप्टी CM अरुण साव भी अपने सरकारी बंगले में हरेली तिहार पूरी परंपरा से मनाये।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ गेड़ी चढ़कर जश्न मनाया। हरेली त्यौहार की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि, हरेली छत्तीसगढ़ का पहला लोकपर्व है। इसे पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया जाता है। भूपेश बघेल भी गेड़ी चड़कर पारंपरिक संगीत में थिरकते दिखे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चलते लट्टू को हाथ में उठाया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में पूरे धूम-धाम से हरेली का त्यौहार मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में सीएम साय और मंत्रियों ने गेड़ी चढ़कर उस्तव मनाया। तो सीएम हाउस उपमुख्यमंत्री अरुण साव को छोड़कर झूमता नजर आया साय कैबिनेट।

हरेली में किसानों को सौगात

छत्तीसगढ़ के किसानों को उन्नत कृषि यंत्र की सौगात भी दी गई। किसानों को कृषि यंत्रीकरण मिशन के तहत 20 ट्रैक्टर एवं एक हारर्वेस्टर का वितरण भी किया जाएगा। कृषि यंत्रीकरण मिशन के तहत राज्य के 1600 किसानों को ट्रैक्टर दिए जाने का लक्ष्य है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *