Happy Vishwakarma Puja : विश्वकर्मा पूजा पर भेजें ये बधाई एवं शुभकामना संदेश
Happy Vishwakarma Puja: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कल 17 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा है। इस दिन पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी, वास्तुकार और संसार के पहले इंजीनियर हैं। वे इंद्रपुरी, द्वारिकानगरी, सुदामापुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंकानगरी, पुष्पक विमान, शिव के त्रिशूल, यमराज के कालदंड और विष्णुचक्र आदि के निर्माणकर्ता हैं।
विश्वकर्मा पूजा के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों सहित कलपुर्जें से संबंधित दुकानों या व्यवसाय करने वाले भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा करेंगे।
भगवान विश्वकर्मा (Happy Vishwakarma Puja) की ही कृपा से लोगों को बिजनेस और काम में तरक्की तथा उन्नति मिलती है। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आप भी अपने मित्रों, सहयोगियों, परिजनों, शुभचिंतकों आदि को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें।
उन पर भी भगवान विश्वकर्मा की कृपा हो और वे भी अपने कार्य में तरक्की करें, बिजनेस में उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की बधाई एवं शुभकामना संदेश
ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!
निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते।
Happy Vishwakarma Puja 2021
धन, समृद्धि,, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की आपको बहुत-बहुत बधाई।
अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता,
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नहीं।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021
इस संसार में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
Happy Vishwakarma Puja 2021
विश्वकर्मा पूजा 2021 के इस पावन अवसर
पर आपको और आपके पूरे परिवार को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपको हर काम पूरा हो, बिजनेस में तरक्की हो,
पूरी हो हर मनोकामना, बनी रहे भगवान विश्वकर्मा की कृपा।
Happy Vishwakarma Puja 2021
आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021