गुना में मजदूरों को ले जा रहे ट्रक व बस में भिड़त, 8 मजदूरों की मौत

गुना में मजदूरों को ले जा रहे ट्रक व बस में भिड़त, 8 मजदूरों की मौत

guna, truck and bus, collision, labourer die, navpradesh,

guna bus and truck collision

गुना/नवप्रदेश। गुना (guna) में गुरुवार को एक ट्रक व बस (truck and bus) की टक्कर  (collision) में 8 मजदूरों की मौत (labourer die) हो गई। जबकि 55 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक (truck) मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जा रहा था।

इसी दौरान ग्वालियर में मजदूरों को छोड़कर लौट रही बस (bus) से गुना (guna) में उसकी भिड़ंत (collision) हो गई। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत (labourer die) हो गई जबकि 55 घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इससे पहले दो बड़े हादसों में 21 मजदूरों की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहे 16 मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंद दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

इसके बाद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मजदूरों को लेकर  जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *