GP Singh : तलाश में कोतवाली पुलिस पहुंची गृह ग्राम बड़बिल,लौटी खाली हाथ
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह (GP Singh) की खोज में राजधानी की कोतवाली पुलिस ओडिशा के बड़बिल पहुंची थी। ओड़िशा राज्य के केंउझर ज़िले में बड़बिल शहर जीपी सिंह का गृह ग्राम है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही करते हुए करीब 10 करोड़ की अनुपातहीन सम्पत्ति जब्त की थी। इसके साथ ही उन पर 9 जुलाई को ईओडब्ल्यू ने राजद्रोह का मामला (GP Singh) भी कोतवाली थाने में दर्ज किया था। हालाकि इस मामले में जीपी सिंह हाई कोर्ट की शरण में गए थे लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली। राजद्रोह के मामले में कुछ अनसुलझे सवाल है जिसका जवाब देने भी जीपी सिंह थाने नहीं पहुंचें। इधर लगातार अन्य मामलों में भी जीपी सिंह घिरते नजर आये। इस बीच पुलिस को चकमा देकर जीपी सिंह भागने में सफल भी हो गए।
राजधानी की पुलिस जीपी सिंह की खोज में पहले पंजाब भी गई थी लेकिन वहां से भी पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। अब पुलिस जीपी के गृह ग्राम ओडिशा के बड़बिल पहुंची,यहां भी जीपी सिंह नहीं मिले। अब रायपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने बड़बिल के तहसीलदार को जीपी सिंह के नहीं मिलने की सुचना दे दी है। बड़बिल तहसीलदार ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
माना जा रहा है कि अब फरार चल रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह (GP Singh) के खिलाफ पुलिस लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करेगी। नियम के अनुसार लुक आउट सर्कुलर नोटिस आरोपी के गृह ग्राम की पड़ताल के बाद जारी किया जाता है, जिसे बड़बिल पहुंचकर पुलिस ने कर लिया है। अब लुक आउट सर्कुलर नोटिस के लिए पुलिस स्वतंत्र है।