Govt Job In Chhattisgarh : ICMR-NIRT की 10वीं, 12वीं, बीएससी वालों के लिए छग में बड़ी भर्ती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू

Govt Job In Chhattisgarh : ICMR-NIRT की 10वीं, 12वीं, बीएससी वालों के लिए छग में बड़ी भर्ती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू

govt job in chhattisgarh, icmr-nirt job 2020, navpradesh,

govt job in chhattisgarh

Govt Job in Chhattisgarh : इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आई करीब

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में केंद्र के एक और संस्थान द्वारा सरकारी नौकरियों (govt job in chhattisgarh) के लिए भर्ती निकाली गई है। आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरकुलोसिस (icmr-nirt job 2020)  द्वारा छत्तीसगढ़ में ये सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। इन नौकरियों (govt job in chhattisgarh) के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को 5 अक्टूबर तक ईमेल के जरिए आवेदन करने हैं। 5 अक्टूबर के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।  

 निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर इसे ईमेल एड्रेस – chhattisgarhtbrecruitment@gmail.com पर भेजना है। आवेदन का प्रारूप खबर के नीचे इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिंक में उपलब्ध कराया जा  रहा है। इस भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं व बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। मेडिकल लैब से जुड़ी पढ़ाई जैसे डीएमएलटी व अनुभव भी जरूरी है, जिसका ब्योरा भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन में प्राप्त किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया

आईसीएमआर एनआईआरटी (icmr-nirt job 2020)  की इस अस्थायी भर्ती के लिए दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तिथि व समय के बारे में बताया जाएगा। इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन  कराए जाएंगे। अभ्यर्थी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा अपने स्तर पर करनी होगी। शॉट लिस्टेड कैंडिडेट को इंटरव्यू अटेंड करने के लिए वेबलिंक भी भेजा जाएगा।

रिक्त पदों का ब्योरा वेतन व आयुसीमा

  1. प्रोजेक्टर टेक्नीशियन 3 लैबोरेटरी टेक्नीशियन फॉ फील्ड – 18000 रुपए प्रतिमाह – 30 वर्ष  

2. प्रोजेक्ट टेक्नीशियन 2 (हेल्थ असिस्टेंट)- 17000 रुपए  प्रतिमाह – 28 वर्ष प्रोजेक्ट टेक्टनीशियन 3. (लैबोरेटरी टेक्नीशियन) फॉर आईआरएल- 18 हजार रुपए  प्रतिमाह- 30 वर्ष

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें – Link

राहुल गांधी को सड़क पर गिराया, धक्का मुक्की के बाद  UP पुलिस ने किया गिरफ्तार।

https://youtu.be/bM4ksjP-juA

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *