राज्यपाल,मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री ने दी प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई |

राज्यपाल,मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री ने दी प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई

Governor, Chief Minister and Labor Minister congratulated the people of the state on Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Puja

रायपुर/नवप्रदेश। Vishwakarma Puja : पौराणिक काल के शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती आज देश सहित प्रदेशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है।

मान्‍यताओं के अनुसार हर साल कन्‍या संक्रांति के दिन विश्‍वकर्मा जयंती मनाई जाती है और यह लगभग प्रत्‍येक वर्ष 17 सितंबर को ही होती है। इस साल भी 17 सितंबर यानी आज कन्‍या संक्रांति है और इसी दिन विश्‍वकर्मा जयंती के साथ ही पद्म एकादशी भी पड़ रही है। भगवान विश्‍वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्‍तुकार माना जाता है।

प्रदेश के सभी जिलों में आज कल-कारखानों सहित लगभग सभी प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की जा रही है। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने (Vishwakarma Puja) बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमें श्रम के महत्व को बताता है। इस अवसर पर हम यह प्रयास करें कि अपने श्रम से देश और प्रदेश की प्रगति में अधिक से अधिक योगदान दें। राज्यपाल ने इस अवसर पर निर्माण एवं सृजन से जुड़े सभी लोगों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जी (Vishwakarma Puja) की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा पर राज्य के सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि प्रदेश के विकास में श्रमवीरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें निर्माण में श्रम का महत्व बताता है। यह दिन हमें यह संदेश देता है कि हम श्रम से अपने समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए संकल्पित हों।

उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा दी गई है। भगवान विश्वकर्मा ने श्रम से सृजन की सार्थकता को स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने में श्रमवीरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया ने भी भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट दमे लिखा – “समस्त प्रदेशवासियों को संसार के सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस अवसर पर प्रदेश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमवीरों को मेरा नमन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *