छग में चल रहा है युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन, एक दिन में 2 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

छग में चल रहा है युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन, एक दिन में 2 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

Corona vaccination is going on in Chhattisgarh on war footing, more than 2 lakh people have been vaccinated in a day

CG Vaccination

एक दिन में केवल 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vaccination : छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन में लगा हुआ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला के अनुसार 16 सितंबर 2021 को प्रदेश में 1905 सेशन साइट्स पर 2 लाख 14 हजार 84 लोगों को टीका लगाया गया।

प्रदेश में 16 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 23 हजार 077 लोगों का टीकाकरण किया गया। बिलासपुर में 22 हजार 675, दुर्ग में 19 हजार 412, महासमुंद में 17 हजार 096, बलौदाबाजार-भाटापारा में 15 हजार 165, रायपुर में 14 हजार 930, राजनांदगांव में 14 हजार 732, बेमेतरा में 13 हजार 134, बालोद में 12 हजार 923, रायगढ़ में 9589, धमतरी में 7758, कोरबा में 6378, गरियाबंद में 5202, मुंगेली में 4888, सरगुजा में 4271, कांकेर में 3872, कबीरधाम में 3490, कोरिया में 3241, बलरामपुर-रामानुजगंज में 2476, बस्तर में 2214, कोंडागांव में 2020, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1409, जशपुर में 1041, सूरजपुर में 1003, दन्तेवाड़ा में 839, नारायणपुर में 559, सुकमा में 536 एवं बीजापुर में 154 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।

राज्य में (CG Vaccination) अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 60 लाख 58 हजार 224 लोगों को प्रथम डोज, 10 लाख 60 हजार 51 को दूसरी डोज लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 लाख 40 हजार 418 को पहली डोज और 23 लाख 92 हजार 60 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

राज्य में अब तक कुल एक करोड़ 22 लाख 26 हजार 712 लोगों को प्रथम डोज व 39 लाख 46 हजार 510 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। प्रदेश में अब तक दोनों डोज मिलाकर कुल एक करोड़ 61 लाख 73 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत

प्रदेश में वैक्सीनेशन (CG Vaccination) के रफ़्तार के तेजी आने से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कम होना बताया जा रहा है। यही कारण है कि 16 सितम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 27 हजार 446 सैंपलों की जांच में से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में 4 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज शून्य हुए 8 जिलों में 1 से 5 के मध्य कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

प्रदेश में बीदते 24 घंटे में 4 जिलों कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सूरजपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज शून्य हुए। 8 जिलों गरियाबंद, बलरामपुर, बालोद, सरगुजा, बस्तर, नारायणपुर, बेमेतरा एवं महासमुंद में 1 से 5 के मध्य, 04 जिलों धमतरी, कोरिया, बीजापुर एवं सुकमा में 6 से 10 के मध्य, 7 जिलों रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा, दंतेवाडा एवं राजनांदगांव में 11 से 20 के मध्य कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या रही। कोरोना मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश में 16 सितम्बर की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या 352 है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *