राज्यपाल बोलीं- उपकरणों की आवश्यकता हो तो बताएं, केंद्रीय मंत्री व जरूरत पड़ी तो...

राज्यपाल बोलीं- उपकरणों की आवश्यकता हो तो बताएं, केंद्रीय मंत्री व जरूरत पड़ी तो…

governor anusuiya uikey, corona chhattisgarh, medical equipment, meeting with cs mandal and other officers,

governor anusuiya uikey, corona chhattisgarh,

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल अनुसईया उइके (governor anusuiya uikey) ने कहा कि कोरोना (corona chhattisgarh) संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ में चिकित्सा उपकरणों (medical equipment) , मास्क तथा अन्य संसाधनों की आवश्यकता होने पर वे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति से भी चर्चा करेंगी। दरअसल राज्यपाल उइके (governor anusuiya uikey) ने शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को समीक्षा बैठक (meeting with cs mandal and other offiers) ली।

इसमें मुख्य सचिव आरपी मण्डल, राज्यपाल एवं श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, चिकित्सा विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह उपस्थित थे। राज्यपाल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उठाए गए समस्त एहतियाती कदमों  की जानकारी ली। उन्होंने बैठक (meeting with cs mandal and other officers) में कहा, ‘छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona chhattisgarh) संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सा उपकरणों (medical equipment), मास्क तथा अन्य संसाधनों की आवश्यकता होने पर मुझे जानकारी दें मैं स्वयं इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रपति से भी चर्चा करने की पहल करूंगी।‘ उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्णायक लड़ाई बाकी है, इसके लिए हम सबको टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।

राज्य सरकार के काम संतोषजनक

राज्यपाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्य संतोषजनक हैं, मुख्य सचिव सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कर्मठता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।  

लॉकडाउन का गंभीरता से कराएं पालन

राज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराएं और लोगों को जागरूक करें, परन्तु यह ध्यान रखें कि जो भी प्रवासी नागरिक-तीर्थ यात्री जो हमारे राज्य में बाहर से आए हैं, उनके रहने-खाने और स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करें। साथ ही हमारे राज्य के नागरिक भी दूसरे प्रदेशों में किसी कारणवश फंसे हुए हैं, उनकी मदद के लिए मुख्य सचिव संबंधित राज्य के मुख्य सचिव से चर्चा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि बड़े-बड़े महाविद्यालय के भवनों को भी उपयोग में लाने के लिए तैयार किया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि शासन द्वारा उठाए जा रहे कदम और अद्यतन स्थिति की नियमित रूप से जानकारी प्रदान करें।

परेशान न हो श्रमिक, नियमित मजदूरी सुनिश्चित करें

राज्यपाल ने कहा कि यह ध्यान रखें कि श्रमिक परेशान न हों, संबंधित उद्योग धंधे और संस्थान उन्हें कार्य से मुक्त न करें और उन्हें आजीविका के लिए नियमित मजदूरी देना सुनिश्चित करें। शासन भी उनकी मदद के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। कोई गरीब-निर्धन, मजदूर परेशान न हों, सबका ख्याल रखें। बेघर, निराश्रित लोगों की भोजन-रहवास तथा इलाज की भी व्यवस्था करें।

संवेदनशीलता से पेश आएं पुलिस

राज्यपाल ने कहा कि पुलिस आम लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आएं, यदि लॉकडाउन के कारण अति आवश्यक काम के लिए जो बाहर निकलते हैं उन्हें अनावश्यक परेशान न करें बल्कि उनकी मदद करें, हो सके तो दवाईयां सहित अन्य खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो, उन्हें दिलाने में भी सहयोग करें, साथ ही लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराएं और जो बेवजह इसका उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें समझाईश दें और नियमानुसार कार्यवाही करें।

मुख्य सचिव ने ये दी जानकारी

मुख्य सचिव मंडल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में उठाए गए आवश्यक कदमों के फलस्वरूप अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। इस अभियान की स्वयं तथा अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है। यह हरसंभव कोशिश की जा रही है कि आम जनता को कोई परेशानी न हो और उन्हें इलाज और दवाईयों की सहायता समय पर मिलते रहे। हर पंचायत में दो-दो क्विंटल चावल की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर रायपुर जिले के कलेक्टर एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख भी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *