बड़ी खबर : उद्योग को दो लाख करोड़ रुपए का मिला पैकेज, रोजगार के साथ..

Government Manufacturing industry
नई दिल्ली। Government Manufacturing industry: सरकार ने उत्पादन, रोजगार और निर्यात बढ़ाने के लिए अगले पांच साल के दौरान विनिर्माण उद्योग को दो लाख करोड़ रुपए का उत्पादन आधारित प्रोत्साहन पैकेज देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विनिर्माण उद्योग (Government Manufacturing industry) को दो लाख करोड रुपए का प्रोत्साहन देने के निर्णय से देश में रोजगार बढ़ेगा, उत्पादन में इजाफा होगा और निर्यात में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि विनिर्माण उद्योग (Government Manufacturing industry) के दस क्षेत्रों को इस प्रोत्साहन पैकेज का लाभ मिलेगा । इनमें दूरसंचार, मोबाइल फोन उद्योग, विशिष्ट इस्पात, फार्मा, कपड़ा उद्योग, वाहन उद्योग, नवीनीकरण ऊर्जा उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग शामिल है।
केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि प्रोत्साहन की राशि अगले पांच साल में खर्च की जाएगी और इससे विनिर्माण उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और केंद्र बनाने में मदद मिलेगी।