air india के साथ देश की सभी विमान सेवा कंपनियों ने शुरू की बुकिंग |

air india के साथ देश की सभी विमान सेवा कंपनियों ने शुरू की बुकिंग

Government airline, company, air india, 25 May, Domestic flights, Booking started,

air india

नयी दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी (Government airline company) एयर इंडिया (air india) तथा अन्य एयरलाइंस ने 25 मई (25 May) से दुबारा शुरू हो रही घरेलू उड़ानों (Domestic flights) के लिए आज बुकिंग शुरू (Booking started) कर दी। एयर इंडिया ने दोपहर बाद 12.30 बजे बुकिंग शुरू की।

उसने एक बताया कि सीधे एयरलाइंस (Government airline company) की वेबसाइट के अलावा उसके प्राधिकृत एजेंटों या बुकिंग कार्यालयों से भी टिकट बुक कराये जा सकते हैं। निजी एयरलाइंस विस्तारा ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति में बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। उसने बताया कि फिलहाल उड़ानों की संख्या कम रहेगी।

सरकार ने अभी पूर्व में मंजूरी ग्रीष्मकालीन समय-सारणी की तुलना में एक-तिहाई उड़ानों के परिचालन की ही अनुमति दी है। किफायती विमान सेवा कंपनियों इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी बुकिंग शुरू कर दी है। सभी एयरलाइंस (Government airline company) ने यात्रियों से कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

सरकार ने दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से कई शर्तों के साथ घरेलू उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी है। कोविड-19 के मद्देनजर 25 मार्च से ही सभी घरेलू यात्री उड़ानें बंद थीं।

उड़ानों की संख्या में कटौती के अलावा सरकार ने उड़ान समय के हिसाब से हर मार्ग का अधिकतम और न्यूनतम किराया भी तय कर दिया है। यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल और एक स्व घोषणापत्र अनिवार्य किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *