अच्छी खबर : कोरोना संक्रमण की दर छत्तीसगढ़ में एक प्रतिशत से नीचे पहुंची
corona infection:कोविड से शून्य और को-मॉर्बिडिटी से हुई तीन मौत
रायपुर/नवप्रदेश। corona infection:छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण की दर गिरकर एक प्रतिशत से भी नीचे 0.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में 23 हजार 479 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से मात्र 229 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना से होने वाली मौतें भी थम सी गई हैं। आज को-मॉर्बिडिटी से रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और गरियाबंद जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।
प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण (corona infection) की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है। राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5345 है। प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है। टीकाकरण का आंकड़ा भी छत्तीसगढ़ में एक करोड़ को पार कर चूका है।
गौरतलब है कि प्रदेश में (corona infection)16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। हालाकि छत्तीसगढ़ को करीब 5 माह से ज्यादा का समय एक करोड़ के आंकड़े को पार करने में लग गया। स्वास्थ्य विभाग की माने तो केंद्र से वैक्सीन का डोज़ सही समय में नहीं मिलने के कारण ये देरी हुई है। वहीँ विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यदि कोरोना के तीसरे लहर का सामना छत्तीसगढ़ को करना पड़े तो ऐसे में संक्रमण का ग्राफ पहले की अपेक्षा कम ही होगा। साथ ही मॉर्टिलिटी रेट भी का ही रहेगा।