Go First Cancelled Flights : Go First Airlines ने 3 और 4 मई को अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कीं, बताई ये बड़ी वजह ....जानिए

Go First Cancelled Flights : Go First Airlines ने 3 और 4 मई को अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कीं, बताई ये बड़ी वजह ….जानिए

नई दिल्ली/नवप्रदेश। अगर आपने तीन और चार मई को Go First Airlines से कहीं जाने के लिए टिकट बुक कराया हुआ है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। आपको भारी दिक्तों का सामना करना पड़ सकता है,

क्योंकि गो फर्स्ट ने डीजीसीए को जानकारी दी है कि उसने 3 और 4 मई को उड़ान भरने वाली सारी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया (Go First Cancelled Flights) है।

इसके पीछे विमानन कंपनी ने बड़ी वजह बताई है। एयरलाइंस का कहना है कि तेल कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पाने के कारण यह फैसला लिया गया है।

गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि गो फर्स्ट को पीएंडडब्ल्यू द्वारा इंजनों की आपूर्ति नहीं करने के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है।

कौशिक खोना ने ये भी बताया कि गो फर्स्ट ने एनसीएलटी के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक आवेदन दायर किया (Go First Cancelled Flights) है।

तो क्या किंगफिशर की राह पर चल रही गो फर्स्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर ऑपरेट कर रहा है। यानि एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक हवाई ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ता है।

इस वजह से एयरलाइंस इस बात पर सहमत है कि भुगतान नहीं किए जाने पर वेंडर बिजनेस को बंद कर सकता है। ऐसा लगता है कि गो फर्स्ट भी उसी राह पर जा रही है जिस राह पर कभी किंगफिशर गई (Go First Cancelled Flights) थी।

एयरलाइंस की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अभी गो फर्स्ट के बेड़े में कुल 61 विमान हैं, जिनमें से 56ए 320 हैं और और 5 ए320 सीईओ हैं। यात्रियों की संख्या में आई गिरावट के कारण एयरलाइंस घाटे में जा रही थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *