Go First Airline : सभी उड़ानें 18 अगस्त तक रद्द, गो फर्स्ट एयरलाइन के प्लेन ग्राउंड

Go First Airline : सभी उड़ानें 18 अगस्त तक रद्द, गो फर्स्ट एयरलाइन के प्लेन ग्राउंड

Go First Airline :

Go First Airline :

0 आर्थिक संकट या परिचालन संबंधी समास्या से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ान प्रभावित

नवप्रदेश डेस्क। Go First Airline : माली हालातों और परिचालन संबंधी दिक्कतों से दो-चार हो रही Go First Airline की सभी उड़ानें 18 तक ग्राउंड रहेंगी। गो फर्स्ट एयरलाइन ने 18 अगस्त तक अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। उड़ानों को रद्द करने के पीछे की वजह परिचालन संबंधी समस्याओं को बताया गया है।

Go First Airline : कंपनी का कहना है कि ओर से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण हमने अपनी उड़ानों को 18 अगस्त तक रद्द रखने का फैसला किया है।

उड़ानों रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। नोटिस में बताया गया कि कंपनी की ओर से तत्काल समाधान और एयरलाइन के ऑपरेशन दोबारा से शुरू करने को लेकर एक एप्लीकेशन दायर की गई है।

जल्द ही उड़ानों को दोबारा से शुरू किया जाएगा।जुलाई के आखिर में डीजीसीए ने बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट को 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी थी।

साथ ही एयरलाइन से कहा था कि अंतरिम फंडिंग की उपलब्धता और नियामक द्वारा उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी के साथ परिचालन शुरू कर सकता है। एयरलाइन के पास करीब 4,200 कर्मचारी हैं और वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 4,183 करोड़ रुपये था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *