Girl Got Reward In Marriage : शादी समारोही में पहुंची युवती को मिला 1 लाख का ईनाम, जानिए इसके पीछे की वजह

Girl Got Reward In Marriage : शादी समारोही में पहुंची युवती को मिला 1 लाख का ईनाम, जानिए इसके पीछे की वजह

निमोठा, नवप्रदेश। आज-कल किसी से भी ईमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन शादू सनीरोह में पहुंची एक युवती ने ईमानदारी दिखाई। जिसके बदले में उसे 1 लाख का ईनाम (Girl Got Reward In Marriage) भी मिला।

पूजा मेहरा ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। शादी समारोह में खाना खाने गई युवती को करीब 5 लाख की सोने की चेन मिली। जिसके बाद युवती ने चेन मालिक को घर जाकर लौटाया। युवती की ईमानदारी से खुश होकर चेन मालिक ने उसे एक लाख का चेक (Girl Got Reward In Marriage) दिया।

केशोरायपाटन क्षेत्र में ईमानदारी का अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां करीब 5 लाख रुपए की सोने की चेन मिलने के बावजूद युवती का ईमान नहीं डोला और उसने चेन को उसके असली मालिक तक पहुंचा (Girl Got Reward In Marriage) दी।

जानकारी के अनुसार केशोरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के निमोठा निवासी पूजा मेहरा ने करीब 5 लाख रुपए की सोने की चेन को उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार निमोठा के रहने वाले प्रभु लाल मीणा के पुत्र देव की शादी का समारोह केशोरायपाटन में बालाजी मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ। जहां खाना खाने के दौरान निमोठा निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा की करीब 5 लाख रुपए की सोने की चेन गुम हो गई।

उन्होंने ढूंढने के प्रयास किया, लेकिन चेन नहीं मिल पाई। समारोह में खाना खाने के दौरान निमोठा निवासी पूजा मेहरा को खोई हुई चेन मिल गई। युवती ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए घर जाकर चेन मालिक राजू मीणा को लौटाई।

वहीं, युवती की ईमानदारी से खुश होकर चेन मालिक राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा ने 1 लाख रुपए का चेक देकर उसको सम्मानित किया। राजू मीणा ने कहा की पूजा ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर चेन वापिस की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *