Giriraj Singh : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Giriraj Singh : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Giriraj Singh,

रायपुर, नवप्रदेश। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय प्रवास पर 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ (Giriraj Singh) रहे हैं। वे इन चार दिनों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सिंह 4 जुलाई को दोपहर 1:45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंच कर एनटीपीसी कोरबा के लिए रवाना होंगे व शाम 6 बजे कोरबा पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचेंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 5 जुलाई को सुबह 8:00 बजे राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में दर्शन करने के पश्चात सुबह 10 बजे से दोपहर 130 कोरबा जिले भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे वहीं दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक वाल्मीकि आश्रम में रहेंगे। शाम 4:30 बजे गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 6 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय कोरबा पहुंचेंगे वहां सुबह 10  बजे से 12 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वार्तालाप करेंगे।

दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक जिला पंचायत मीटिंग हॉल में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक भवन कटघोरा जाएंगे व शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक रजकम्मा गांवों में दौरा कर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे। 7 जुलाई को सुबह 9:30 बजे कोरबा विकास स्थल का दौरा करेंगे।

सुबह 11 बजे से 12  बजे तक कोरकोमा गांव का दौरा कर स्थानीय निवासी व कार्यकर्ताओं से वार्तालाप करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज हैं दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक प्रेस क्लब तिलक नगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद कोरबा से शाम 5:30 बजे रायपुर पहुंच कर रात्रि 8:20 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *