राज्योत्सव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश, एक दिवसीय होगा कार्यक्रम |

राज्योत्सव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश, एक दिवसीय होगा कार्यक्रम

General Administration Department issued instructions for Rajyotsava, will be a one day program

CG Rajyotsav

रायपुर/नवप्रदेश। CG Rajyotsav ; छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस यानी राज्योत्सव इस साल भी महज एक दिन का ही आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्योत्सव 2021 (CG Rajyotsav) के आयोजन के संबंध में आज मंत्रालय महानदी भवन से सभी जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिलाधीशों को इन कार्यक्रमों में मंत्री और संसदीय सचिव को अलग-अलग जिलों में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने कहा गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक कोरोना के तीसरे लहर की सुगबुगाहट को देखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश के 28 जिलों में पिछले साल की ही तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस अवसर पर राजधानी रायपुर को छोड़ जिला मुख्यालयों में 1 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिलों में कार्यक्रम स्थल पर शासन की योजना आधारित विभागीय प्रदर्शनी लगाया जायेगा। जिसमे विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को प्रदर्शित करने निर्देशित किया गया।

जिला में होने वाले आयोजन में प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को मौका देते हुए एक नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने कहा गया है। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन (CG Rajyotsav) में शालीनता का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में एक नवम्बर को रात्रि में रोशनी की जाए। ये सारी व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में इस बार राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एक साथ मानाजायेगा। ये उत्सव राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक किया जाएगा। 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन होगा। वहीं एक नवम्बर को राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *