बड़ी खबर: फार्म हाऊस में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार, 41 लाख नगदी, 5 लक्जरी कार, पकड़े गए जुआरी महासमुंद, ओडिशा, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले

बड़ी खबर: फार्म हाऊस में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार, 41 लाख नगदी, 5 लक्जरी कार, पकड़े गए जुआरी महासमुंद, ओडिशा, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले

Gambling 11 arrested in farm house, 41 lakh cash, 5 luxury cars were caught by gamblers Mahasamund, residents of Odisha, Raipur, Durg,

Gambling at the farmhouse

महासमुंद/नवप्रदेश। Gambling at the farmhouse: महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना पुलिस ने फार्म हाऊस में जुआ खेलने की सुचना पर पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ उनके पास से 41 लाख रुपए समेत 5 लग्जरी वाहन और 12 नग मोबाइल बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तेंदुकोना थाना पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापामार कर जुआ खेलते 11 जुआरियों से 41 लाख 24 हजार 705 रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही 5 लग्जरी वाहन, 12 नग मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर कार्रवाई की है।

पकड़े गए जुआरी महासमुंद, ओडिशा, रायपुर, दुर्ग के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए महासमुंद पुलिस नें कल देर रात ठिकाने पे दबिश दी तो प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा जुआ महासमुंद पुलिस के खाते में दर्ज हो गया।

थानाक्षेत्र तेंदुकोना(Gambling at the farmhouse) के ग्राम सम्हर में बागबहरा निवासी टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल के फॉर्म हाउस में 11 लोग गुल नामक जुआ खेलते पकड़े गए। महासमुंद जिले के टोनु उर्फ प्रशांत अग्रवाल, सन्टी उर्फ हरपाल सिंह, योगेंद्र गण्डेचा वन विभाग में डिप्टी रेंजर बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया व रायपुर के मोहम्मद नवाब।

गणेश प्रसाद शुक्ला, देव कुम्हार, साजिद मेमन, सौरफ कुमार जैन को व दुर्ग के प्रदीप मोटवानी, राकेश प्रसाद व पड़ोसी राज्य के मनमीत गुरुदत्ता को गुल जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये हैं। पकड़े गये आरोपीयों में उड़ीसा और रायपुर के रहने वाले हैं, जो इस लॉकडाउन में सीमा सील होने के बावजूद प्रदेश और जिला क्रॉस के महासमुंद जिला में कैसे पहुंचे ये बड़ा सवाल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *