Freak Killer : परिवार की हत्या कर खुद भी लटका फंदे पर, Google पर सर्च करता था मर्डर के बाद स्वर्ग जाएगा या नर्क
जोधपुर, नवप्रदेश। नशा किसी व्यक्ति के दिल दिमाग पर कितना खतरनाक असर करता है उसका नजारा राजस्थान में देखने को मिला है। यहां अफीम के नशे के आदी एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाकर खुद भी आत्महत्या कर लिया।
लेकिन इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले उसने गूगल में सर्च भी किया कि जिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में है उससे वह नर्क में जाएगा या फिर स्वर्ग में।
जोधपुर के लोहावट में 3 नवंबर का दिन शायद ही कोई आसानी से भूल पाएगा। इस दिन यहां एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता और दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी मौत को गले लगा लिया। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
इस पूरे हत्याकांड की तफ्तीश कर रही पुलिस उस समय स्तब्ध रह गई जब उसने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शंकर लाल की मोबाइल को खंगाला। पुलिस जब गूगल सर्च की हिस्ट्री पर पहुंची तो पुलिस के भी होश पाख्ता हो गए।
आरोपी दो महीने पहले से ही गूगल में हत्या के तरीके सर्च कर रहा था। इसके साथ ही वह सर्च कर रहा था कि परिवार की हत्या करने के बाद वह नर्क में जाएगा या फिर स्वर्ग में।
तरीका जानने देखता था क्राइम शो
बताया जा रहा है कि शंकर लाल अफीम के नशे का आदी था। अफीम की लत ज्यादा बढ़ने के बाद पत्नी से भी उसकी तू-तू मैं-मैं होने लगी। जिसके बाद पूरे परिवार को ठिकाने लगाने की सनक उसके अंदर चढ़ गई।
सितंबर महीने से ही पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की वह प्लानिंग करने लगा। इसके लिए वह क्राइम पेट्रोल औऱ सावधान इंडिया जैसे क्राइम शो में हत्या के तरीके देखने लगा। गूगल में वह नींद की गोली और जहर को लेकर भी सर्च किया।
आरोपी दो दिन से परिवार के सभी लोगों को यह बोलकर नींद की गोलियां दे रहा था कि खेत में काम करने के बाद इससे अच्छी नींद आएगी। लेकिन उसके इरादे किसी ने भांपा नहीं।
ऐसे उतारा मौत के घाट
3 नवंबर की शाम को उसने अपने पतिा सोनाराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सोनाराम को खून से लथपथ देख कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं परिवार के बाकी लोगों के खाने में नींद की गोलियां मिला दी। सबके गहरी नींद में जाने के बाद उसने अपने एक-एक कर सबको मौत की नींद सुलाने लगा।
सबसे पहले उसने अपनी मां चंपा को घर की पानी टंकी के भीतर फेंक दिया। 14 साल के बेटे लक्ष्मण और 8 साल के दिनेश को भी पानी की टंकी में फेक दिया। बाद में खुद भी पानी की टंकी में कूदकर जान दे दी।