Fourth Phase Voting: 13 मई को मतदान, पीएम मोदी महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर बरसे, राहुल-अखिलेश यादव की…
-चौथे चरण में चुनाव 10 राज्यों में 96 सीटों के लिए 1717 प्रत्याशी मैदान में
नई दिल्ली। Fourth phase Voting: देश में चौथे का मतदान 13 मई को होने वाला इससे पहले देश में सियासी पारा अपने चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। चौथे चरण में चुनाव 10 राज्यों में 96 सीटों के लिए 1717 प्रत्याशी मैदान में है।
10 राज्यों में वोटिंग
चौथे चरण (Fourth phase Voting) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर में लगातार दौरे कर रहे हैं। चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग होना है। जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती।
विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ। कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, हमने इसकी भी चिंता की। आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया।
राहुल गांधी और अखिलेश करेंगे साझा रैली
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कन्नौज रैली में करेंगे। सुबह 11:45 बजे इंटर कॉलेज बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा होगी। वहीं दोनों नेता दूसरी रैली कानपुर में करेंगे। दोपहर 2 बजे कानपुर के चुन्नीगंज में जीआईसी ग्राउंड में दोनों की रैली होगी।