वन रक्षक भर्ती : तेज दौड़ में युवक की अचानक मौत

वन रक्षक भर्ती : तेज दौड़ में युवक की अचानक मौत

कांकेर। Physical Efficiency of Forest Guard Recruitment Exam वन रक्षक भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता के टेस्ट में एक युवक ने 50 मीटर तक ऐसी दौड़ लगाई की उसके प्राण पखेरू उड़ गए। कांकेर में आयोजित परीक्षा के दौरान हुई घटना से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार फिजीकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई है।
सोमवार सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ शुरु हुई, जिसमें महेंद्र भी शामिल हुआ था. इसी दौरान 50 मीटर दौडऩे के बाद युवक अचानक बेहोश होकर निचे गिर गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में एक युवक की वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई है. जिसका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवक की मौत का कारण अज्ञात है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

कांकेर के जंगलवार कॉलेज में वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रकिया जारी है, जो करीब 10 दिनों तक जारी रहेगा. जिसमें लगभग 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स हिस्सा लेने वाले हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *