Fluoride Declared Gram : नल कनेक्शन 331...घंटों इंतजार के बाद मिलता एक बाल्टी पानी

Fluoride Declared Gram : नल कनेक्शन 331…घंटों इंतजार के बाद मिलता एक बाल्टी पानी

Fluoridated Water : Tap Connection 331...After waiting for hours, one bucket of water is available

Fluoridated Water

भोपालपटनम/नवप्रदेश। Fluoride Declared Gram : फ्लोराइड युक्त घोषित ग्राम गेर्रागुडा, गुल्लापेन्टा के ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए आज भी तरस रहे हैं। लीकेज पाइपों से घंटों बर्तन में पानी भरने की मशक्कत करनी पड़ रही है।

गुल्लापेन्टा पंचायत के उल्लूर, चन्दनगिरी, गेर्रागुडा, गुल्लापेन्टा में नल जल योजना के अंतर्गत 331 नल कनेक्शन लगाए गए हैं मगर इन नलों में एक बाल्टी ही पानी (Fluoride Declared Gram) आता है। जानकारी के अनुसार 1 मिनट में 5 लीटर पानी नल से निकलना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि नल कनेक्शन दिखावे के लिए लगाया गया है। पानी नलों में रोज नहीं आता। आता भी है तो एक दो बाल्टी आकर बंद हो जाता है।

आज भी वही फ्लोराइड युक्त पानी पीना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जो बोरिंग है उसमें गंदा, पिला फ्लोराइड पानी निकलता है उसी पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं। गेर्रागुडा, गुल्लापेन्टा गांव के पेन्द्रोला प्रकाश, पेन्द्रोला पेन्टाया, पुजारी समक्का, पुजारी शिवय्या, गन्दम किस्टैया, नागुल इरेन्द, लिंगम लक्ष्मण, तमड़ी लक्ष्मी, पुजार बालराज, नीलम लक्ष्मीनारायन, रविन्द्र पुजारी, नीलकंठ बनकैया, गंगूदोरला कृष्णराव, नीलम आदिनारायण के घरों में तो कनेक्शन ही नहीं है। यह भी पानी के लिए दर-दर भटकते हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद संबंधित अधिकारी महत्वपूर्ण योजनाओं पर पतीला लगाने पर बाज नहीं आते है। जिसका नतीजा आम जनता को भुगताना पड़ता है।

 नलों के बदले रोड पर बह रहा फिल्टर पानी 

गुल्लापेन्टा पंचायत के नलों (Fluoride Declared Gram) के बदले चेम्बरो में रोड पर लीकेज होकर पानी बह रहा है। कहीं- कहीं तो पाइप फट कर जमीन से पानी निकलता दृश्य दिखाई पड़ रहा है। फिल्टर युक्त पानी घरों तक पहुंचने के बदले गली मोहल्लों में कीचड़ कर रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई है मगर विभाग के कान में जू तक नही रेंगती है। इधर पीएचई के सब इंजीनियर डी. आर बंजारे का कहना है कि पानी हर घर मे भरपूर पहुंच रहा है।

ग्रामीणों की हरकतों की वजह से पाइप लीकेज के हालात निर्मित हो रहे हैं। ग्रामीण बिना बताए चेम्बर में पानी के फ्लो को खोल देते हैं इसकी वजह से पाइप लीकेज हो रहा है। इधर ग्रामीणों की माने तो जो पाइप लाइन बिछाया गया है वह घटिया स्तर का पाइप है। इसका खामयाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *