अक्षरा सिंह की फिल्‍म ‘डोली’ का फर्स्‍ट लुक रिलीज

First look release, of Akshara Singh's film 'Doli',

akshara singh

मुंबई । akshara singh: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री-सिंगर अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्म का फर्स्‍ट लुक आज जारी हो गया है। अक्षरा की भोजपुरी फिल्‍म ‘डोली’ एक महिला प्रधान फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता केशव सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

इस फिल्म में अक्षरा सिंह (akshara singh) के साथ भोजपुरी के गायक एवं अभिनेता रितेश पांडेय, विपिन सिंह, नीलिमा सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म के जरिये अक्षरा उन लोगों को करार जवाब देने जा रही हैं, जो अक्सर उन्हें भोजपुरी फिल्म के नाम पर अश्लीलता का तंज भरा सवाल पूछते थे. अक्षरा ने ऐसे लोगों से दो टूक कह दिया है कि जिनको लगता भोजपुरी अश्लील है, वो मेरी फिल्म ‘डोली’ जा कर देखें।

फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि फिल्‍म ‘डोली’ काफी इंटरटेनिंग और प्रभावशाली है। यह फिल्‍म नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली फिल्‍म है।

हमने इस फिल्‍म को लॉकडाउन से पहले यूपी में शू‍ट किया है। फिल्म ‘डोली’ का कर्णप्रिय गीत विनय बिहारी, अरविंद तिवारी और विमल बाबरा ने तैयार किया है और संगीत अविनाश झा घुंघरू का है।

You may have missed