Pune Breaking : सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में 5 की मौत, 5वें…

Pune Breaking : सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में 5 की मौत, 5वें…

fire in serum institute, five die in serum fire in pune, navpradesh,

fire in serum institute, five dies

Fire in serum institute : दमकल कर्मियों को वहां पांच लोगों के शव मिले

पुणे/ए.। Fire in serum institute : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में पांच लोगों की मौत खबर सामने आ रही है। पहले बताया जा रहा था सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग (fire in serum institute) में किसी के फंसे जाने की खबर नहीं है।

दमकल कर्मियों के मुताबिक इंस्टीट्यूट की जिस बिल्डिंग में आग लगी उसकी पांचवीं मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

दमकल कर्मियों को वहां पांच लोगों के शव मिले जो पूरी तरह जल चुके थे। पुणे के मेयर मुरलीधर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां निर्माण कार्य चल रहा था। वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। शायद इसी वजह से आग लगी है। उन्होंने कहा कि मृतक शायद वहां काम करने वाले मजदूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *