Fire Broke : गोडाउन में लगी आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
रायपुर/नवप्रदेश। Fire Broke : रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क पर एक भीषण हादसा हो गया। इस इलाके में स्थित प्लास्टिक पाइप की एक गोडाउन में आग लग गई।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एक ब्लिडिंग में सोमवार रात लगभग 9:15 के आसपास इमारत से हल्का धुआं और फिर लपटें उठती नजर आईं। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और फैक्ट्री मालिक सहित स्थानीय पुलिस का बल मौके पर पहुंच गया।
पहले मंजिल में दुकान है। दो मंजिल में गोदाम है। तीसरे मंजिल में टीन का शेड बनाया गया है, जिसमें पाइप समेत अन्य प्लास्टिक सामान को रखा गया है। शाम 7 बजे दुकान के मालिक बंद करके चले गए थे।
दमकल विभाग की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग पाइप गोडाउन (Fire Broke) के ऊपरी माले में लगी है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। आस पास के इलाके की बिजली को काट दिया गया है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू में जुटे अफसरों के मुताबिक इस आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे।
इस दौरान सड़क के दोनों और ट्रैफिक को भी बंद कर दिया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पाइप के करीब 2 लाख रूपए से ज्यादा का स्टॉक जला।
आशंका जताई जा रही है कि गणेश विसर्जन में जा रही रैली के दौरान पटाखों की चिंगारी के कारण यह आग लगी है, लेकिन इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगजनी (Fire Broke) की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।