त्योहारी मांग से चमका सोना, फिर हुआ 39 हजारी

त्योहारी मांग से चमका सोना, फिर हुआ 39 हजारी

festive demand, gold, going up 250 rupees, crossed 39000, per ten gram, navpradesh

gold

नई दिल्ली/नवप्रदेश। त्योहारी मांग (festive demand) आने से शनिवार को सोना (gold) 250 रुपए चमककर (going up 250 rupees)  प्रति 10 ग्राम 39 हजार रुपए  के पार हो गया है(crossed 39000 per ten gram)।

दिल्ली सराफा बाजार में सोने (gold) की कीमत करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु (gold) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। चांदी भी 75 रुपए की मजबूती के साथ 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना (gold) हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया था। दिसंबर का अमेरिकी सोना (gold) वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1,503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। लेकिन भारत में इसके विपरीत दोनों धातुओं की मांग में उछाल देखा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed