Fertilizer Shortage:खाद बीज को लेकर प्रदेशभर में भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन,सरकार को चेतावनी…

Fertilizer Shortage:खाद बीज को लेकर प्रदेशभर में भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन,सरकार को चेतावनी…

Fertilizer Shortage: Demonstration of BJP Kisan Morcha across the state regarding fertilizer seeds, warning to the government…

Fertilizer Shortage

किसानों को खाद नहीं देना चाहती केंद्र – शुक्ला

रायपूर/नवप्रदेश। Fertilizer Shortage : छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून समय पर आने के बाद भी प्रदेश के किसान खाद के लिए खासे परेशान हैं। अब प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को एक और मुद्दा सरकार को घेरने के लिए मिल गया है। आज भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ किसानों के हितों में धरना और प्रदर्शन करने उतरी है।

राजधानी रायपुर में सुभाष स्टेडियम में भाजपा और भाजपा किसान मोर्चा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट हुए। जहां राज्य सरकार के खिलाफ जमकर किसानों (Fertilizer Shortage) के समर्थन में नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि राज्य में लगभग 65 प्रतिशत किसानों ने रोपाई और बोआई कर लिया है। लेकिन किसानों को फसल के लिए आवश्यक खाद यूरिया और डीएपी की आपूर्ति अभी तक नहीं हो पाई है। कमोबेश यही हालात अधिकतर जिलों में है। अब समय पर खाद नहीं मिलने से फसल खराब होने को लेकर किसान चिंतित है।

किसानों को नहीं मिलनेवाले खाद (Fertilizer Shortage) पर अब सियासत गरमा गई है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा जहां राज्य सरकार को लिए दोषी मान रही है तो वहीं कांग्रेस खाद संकट के लिए केंद्र सरकार पर सारा ठीकरा फोड़ रही है।

भाजपा किसान मोर्चा रायपुर शहर जिला ने सोमवार को राज्य सरकार के किसान विरोधी नीति व राज्य में रासायनिक खाद की कमी व खाद की कालाबाजारी, अघोषित बिजली कटौती, नकली बीज की सप्लाई, गुणवत्ता विहीन वर्मी कंपोस्ट खरीदने के लिए किसानों को बाध्य करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी विधानसभा में एक दिवसीय धरना दिया है।

खाद की हो रही है कालाबाजारी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि किसान विरोधी भूपेश सरकार सहकारी समिति का खाद का कोटा कम करके निजी बाजार में दलालों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार नहीं बल्कि पूरी तरह से भ्रष्ट सरकार है। वर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर किसानों को छला जा रहा है। ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जो आम जनता और किसान को लाभ पहुंचा सके। किसानों का पहले रकबा कम कर दिया और अब खाद नहीं दिए जाने से उनके फसल बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा की सरकार यदि किसानों की सरकार है तो ईमानदारी किसानों के प्रति दिखाए। भाजपा सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई किसानों के हित में लड़ेगी। श्रीवास्तव ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार अब भी किसानों को खाद के लिए राहत नहीं दे पाती तो आने वाले समय में भाजपा इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस ने किया राज्य सरकार का बचाव

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य में खाद की कमी के कुछ जगह हालात बने हैं, उसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकार ने राज्य की मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति बदनीयती इसी से झलकती है कि छत्तीसगढ़ को केंद्र ने उसको आवंटित खाद पर 45 फीसद ही दिया है। इसके विपरीत मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों को 90 फीसद तक आपूर्ति की गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *