Fatima Sana Shaikh New Movie : ‘गुस्ताख़ इश्क़’ का पहला गाना ‘उल जलूल इश्क़’ तय तारीख़ से पहले रिलीज़, टीज़र को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

Fatima Sana Shaikh New Movie : ‘गुस्ताख़ इश्क़’ का पहला गाना ‘उल जलूल इश्क़’ तय तारीख़ से पहले रिलीज़, टीज़र को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

Fatima Sana Shaikh New Movie

Fatima Sana Shaikh New Movie

Fatima Sana Shaikh New Movie : फ़ातिमा सना शेख और विजय वर्मा स्टारर फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘उल जलूल इश्क़’ अब दर्शकों की भारी डिमांड पर तय समय से पहले ही रिलीज़ किया जा रहा है। गाने का टीज़र कुछ दिनों पहले सामने आया था, जिसे दर्शकों और म्यूज़िक लवर्स से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसी को देखते हुए मेकर्स ने 16 सितंबर 2025 को गाना रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है।

शिल्पा राव और पापोन की आवाज़ में सजी धुन

नेशनल अवॉर्ड विनर गायिका शिल्पा राव और अपनी सोलफुल आवाज़ से पहचान बना चुके पापोन (Fatima Sana Shaikh New Movie) ने इस गाने को गाया है। उनकी जुगलबंदी ने गाने को और भी खास बना दिया है। ‘उल जलूल इश्क़’ फिल्म के इमोशंस, रोमांस और उस क्लासिक फ़ील को दर्शाता है जिसे निर्देशक और मेकर्स दर्शकों तक पहुँचाना चाहते हैं।

मनीष मल्होत्रा का नया सफ़र

फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ का प्रोडक्शन मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर Stage5 Productions के बैनर तले किया है। मल्होत्रा ने कहा कि सिनेमा हमेशा उनकी प्रेरणा रहा है और यही जुनून अब उन्हें बतौर प्रोड्यूसर नई यात्रा शुरू करने की ओर ले गया है।

दमदार कलाकारों से सजी फ़िल्म

फ़िल्म में फ़ातिमा सना शेख और विजय वर्मा की जोड़ी के साथ सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Fatima Sana Shaikh New Movie) भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा में क्लासिक कहानियों के जादू को एक बार फिर ज़िंदा करने के साथ-साथ आधुनिक अंदाज़ में पेश करने का प्रयास है। नवंबर 2025 में रिलीज़ होने जा रही गुस्ताख़ इश्क़ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *