Fashion Show in Temple : रायपुर के मंदिर में फैशन शो, भयंकर बवाल के बाद बंद

Fashion Show in Temple : रायपुर के मंदिर में फैशन शो, भयंकर बवाल के बाद बंद

Fashion Show in Temple: Fashion show in Raipur temple, closed after fierce ruckus

Fashion Show in Temple

रायपुर/नवप्रदेश। Fashion Show in Temple : रायपुर में मंदिर में फैशन शो आयोजित करवाया गया। इस आयोजन को लेकर हुए बवाल के बाद इसे रोक दिया गया। दरअसल, मंदिर परिसर में पहुंचकर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आयोजकों का विरोध कर दिया। माहौल इस कदर गर्माया की मौके पर पुलिस भी पहुंची। मंदिर के अंदर से लड़कियां बाहर आईं। 

यह कार्यक्रम का आयोजन FDCA नाम की कंपनी ने तेलीबांधा थाने के सालासर मंदिर में किया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को फैशन शो के बारे में पता चला तो उन्होंने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर में हंगामा किया। फैशन शो का आयोजन मंदिर में आरिफ और मनीष सोनी ने किया था।

बजरंग दल के पदाधिकारी रवि वाधवानी ने बताया (Fashion Show in Temple) कि इस मामले में तेलीबांधा थाने में शिकायत की गई है, आयोजकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। आयोजकों ने इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा और उनके फोन भी स्विच ऑफ पाए गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *