किराया देने नहीं थे पैसे, घर मालिक ने निकाला, सुई-धागे ने दिलाए 800 करोड़
मुंबई/नवप्रदेश। एक वक्त कमरे का किराया (room rent) देने के लिए पैसे नहीं। घर मालिक ने कमरा खाली करवा दिया था। ये सबकुछ जिस महिला के साथ हुआ वो आज 800 करोड़ रुपए (800 crore rupees) की मालकिन है।
इंसान की कुछ कर गुजरने की चाह व इसके प्रति उसकी कड़ी मेहनत उसे कामयाबी के हर मुकाम दिला देती है। कुछ ऐसी ही कहानी है प्रख्यात फैशन डिजायनर (fashion designer) अनिता डोंगरे (anita dongre) की।
जिन्होंने घर मालिक द्वारा कमरा खाली कराए (room rent) जाने के बाद भी हार नहीं मानी और बढ़ती रहीं अपने लक्ष्य की ओर। जिन्होंने सुई-धागा (sui dhaga) के सहारे अपनी किस्मत बदल दी।
शुरू में दो सिलाई मशीन के साथ शुरू किया बिजनेस
अनिता ने शुरू में अपना बिजनेस अपनी बहन के साथ किराए के कमरे में शुरू किया था। उनके पास दो सिलाई मशीन थी। उस समय बिजनेस को लगने वाले खर्च का व्यवस्थापन करना अनिता डोंगरे (anita dongre) के लिए काफी कठिन था। लिहाजा कई बार कमरे का किराया (room rent) बढ़ जाने के कारण उन्हें अपने बिजनेस की जगह बदलनी पड़ी तो कई बार किराया न चुका पाने कारण घर मालिक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अनिता ने हार नहीं मानी। उन्होंने जगह बदल-बदलकर ही सही लेकिन अपना काम जारी रखा। और आज सुई धागा (sui dhaga) के जरिए 800 करोड़ (800 crore rupees) की कंपनी की मालकिन हैं।
कंपनियां रिजेक्ट करती थीं डिजाइन तो बना लिया खुद का ब्रांड
अनिता ने पहले जॉब करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ डिजाइन तैयार किए, लेकिन स्टोर्स में जाने पर उनके द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े नकार दिए जाते थे। कंपनियां उनसे कहती कि उनके डिजाइन ट्रेंड के मुताबिक नहीं है। बार-बार नकार मिलने को चुनौती के रूप में लेते हुए अनिता ने खुद का ब्रांड तैयार करने की योजना बनाई। आज अनिता की And Design India Ltd नाम की कंपनी है। इस कंपनी के अंतर्गत अन्य चार कंपनियां भी काम कर रही है। इन कंपनियों के स्टोअर्स भारत में नहीं अपितु विदेश में भी है।
केट मिडलटन व इंवाका ट्रंप भी पहनती हैं अनिता के डिजाइन किए कपड़े
अनिता के डिजाइन किए हुए कपड़े केट डचेस ऑफ कैंब्रिज व ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी पहनती हैं। इनके अलावा भी विदेश की कई शख्सियतें उनक डिजाइन किए कपड़े पहनते हैं। केट मिडलटन