Family Dispute : आपसी विवाद में पत्नी ने लगाई आग, पति भी झुलसा, दोनों पति -पत्नी अस्पताल में भर्ती

Family Dispute : आपसी विवाद में पत्नी ने लगाई आग, पति भी झुलसा, दोनों पति -पत्नी अस्पताल में भर्ती

Family Dispute,
कोरिया, नवप्रदेश। कोरिया जिले के चिरमिरी गोदरीपारा इलाके रहने वाले पति-पत्नी के बीच हुए विवाद (Family Dispute) ने जानलेवा स्थिति पैदा कर दी। पत्नी ने स्वयं पर केरोसिन डाल कर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। 

पत्नी को जलता देख पति द्वारा आग बुझाने (Family Dispute) का प्रयास किया गया और वह भी उस आग में झुलस गया वही पति ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए घर में बनी पानी टंकी में कूद कर आग पर काबू पाया पर तबतक देर हो चुकी थीं। दोनों ही बुरी तरह से झुलसे दंपति को आनन-फानन में स्थानीय निवासियों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर (Family Dispute) कर दिया गया। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। आग में झुलसे दंपति गोदारीपारा के रहने वाले हैं। दोनों का नाम नंदलाल विश्वकर्मा व पत्नी अंशिका विश्वकर्मा है। इनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी है। 

घटना के दिन पति-पत्नि के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे बचाने के चक्कर में पति नंदलाल विश्वकर्मा भी बुरी तरह से झुलस गया। 

घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार व पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार ने झुलसे दंपति का बयान दर्ज किया। पत्नी की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।दोनों को जिला अस्पताल बैकुंठपुर से अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है

You may have missed