छग में शराब बनाने की नकली फैक्टरी का भंडाफोड़, मिला इतना स्प्रीट कि…

छग में शराब बनाने की नकली फैक्टरी का भंडाफोड़, मिला इतना स्प्रीट कि…

fake liquor factory in cg, cg excise department seize liquor of mp, navpradesh,

fake liquor factory in cg

Fake Liquor Factory in CG : पहले कार से 450 ली. शराब हुई जब्त फिर 860 ली. फिर ऐसे चला कार्रवाई का दौर

रायपुर/नवप्रदेश। Fake Liquor Factory in CG : आबकारी विभाग रायपुर के द्वारा भूमिया थाना तिल्दा में रोड चेकिंग के दौरान एक कार से 50 पेटी गोवा व्हिस्की (मदिरा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश) कुल 450 लीटर मदिरा जब्त की। इसके साथ ही नकली (fake liquor factory in cg) शराब फैक्टरी का भी भंडाफोड़ हुआ है।

बिलासपुर की तरफ से आ रही डिजायर कार सीजी 12 एएन 9211 से मध्य प्रदेश की यह मदिरा जब्त की गई। इस मामले में कार सवार आरोपी अभिवास सिंग ठाकुर निवासी सिमरन सिटी संतोषी नगर रायपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की निशानदेही पर फिर एक कार्रवाई :


आरोपी की निशानदेही पर स्टेट फ्लाइंग स्क्वाड के आबकारी उप निरीक्षक डीडी पटेल, आरक्षक विजय वर्मा को हमराह लेकर बेमेतरा में ग्राम जेवरा (अंधियार खोल) थाना नवागढ़ में आरोपी अनिल वर्मा के फार्म हाउस में 20 पेटी गोवा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश 180 लीटर मदिरा तथा 4 प्लास्टिक ड्रमों में भरी करीब 860 लीटर ओपी (स्प्रीट) फार्म हाउस में बने मकान से जब्त की गई।

फार्म हाउस में बने मकान के सामने खड़ी स्वराज माजदा क्रमांक बह 04 एचजेड 0834 में भरी 50 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोआ शराब जब्त कर फार्म हाउस में कार्यरत चैकीदार कुलेश्वर गोस्वामी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

लगातार हो रही कार्रवाई :


आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में मदिरा के अवैध बिक्री, भंडारण तथा परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं कलेक्टर रायपुर डॉ एस. भारतीदासन तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में 20 जनवरी यह कार्रवाई की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *