Fake IPS : खुद को बताया IIT पास आउट, साथ ही बताया IPS, सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोवर्स, लड़कियों को फंसाया, फिर ऐसे धराया...

Fake IPS : खुद को बताया IIT पास आउट, साथ ही बताया IPS, सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोवर्स, लड़कियों को फंसाया, फिर ऐसे धराया…

ग्वालियर, नवप्रदेश। ग्वालियर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी को पास करके बनने वाले आईपीएस और आईएएस को मजाक बना दिया और खुद को आईपीएस बताने लगा। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी नए-नए पोस्ट डालने (Fake IPS) लगा।

हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर लोगों को पता भी नहीं चल पाया कि यह आदमी फर्जी है और फर्जी आईपीएस बना हुआ है। हालांकि वह तस्वीरें भी ऐसी-ऐसी पोस्ट करता था जिसे देखकर कोई भी कंफ्यूज हो सकता है कि यह आदमी असल में क्या (Fake IPS) है।

आए दिन हम सोशल मीडिया पर यह देखते हैं कि प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारी लगातार सक्रिय रहते हैं और बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स भी बन जाते हैं।

इसी का फायदा उठाकर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर खुद को आईपीएस अधिकारी बता डाला, इतना ही नहीं उसने बताया कि वह आईआईटी से पढ़ाई की (Fake IPS) है।

दरअसल, इस शख्स का नाम विकास यादव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है और सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है लेकिन सोशल मीडिया पर इसने खुद को आईपीएस बताया और आईआईटी से पढ़ा हुआ बताया है। इसी के चलते इसके फॉलोअर्स की संख्या भी खूब बढ़ गई।

इसके बाद इस शख्स ने लोगों को ठगना शुरू किया। हैरानी की बात यह है कि ये आरोपी शख्स तस्वीरें भी ऐसी पोस्ट करता था जिससे लोगों को लगा कि यह सच में आईपीएस है। सोशल मीडिया के जरिए उसने लड़कियों को पहले जाल में फंसाता था फिर ठगी को अंजाम देता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके फर्जी चोले का खुलासा तब हुआ जब उसने दिल्ली स्थित संजय गांधी अस्पताल की एक डॉक्टर से पच्चीस हजार रुपए ठग लिए। डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी और फिर मामले की जांच हुई तो विकास अरेस्ट हो गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *