मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से महिला को हुई ये बीमारी, काटना पड़ा हाथ

मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से महिला को हुई ये बीमारी, काटना पड़ा हाथ

excessive use of mobile, woman, cut, hand, navpradesh,

excessive use of mobile

रायपुर/नवप्रदेश।  मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल (excessive use of mobile) से इंसान को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। माेबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल के एक मामले में एक महिला (woman) हाथ तक काटना (cut) पड़ा ।

दरअसल मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल (excessive use of mobile) करने से महिला के पंजे में कैंसर (cancer) हो गया था। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में महिला ने ध्यान नहीं दिया और जब उसकी तकलीफ बड़ी व डॉक्टर से मिली तो रिपोर्ट देख हैरान रह गई।

डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसके हाथ में कैंसर (cancer) हो चुका है और ये इतनी तेजी से फैल रहा है कि महिला का हाथ (hand) काटने (cut) के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। यह महिला आयरलैंड की  है, जिसका नाम एमी लॉरी है। उसकी  उम्र 35 वर्ष है।  

ऐसे पड़ते गया असर

मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से पहले तो महिला के हाथ का पंजा काला होने लगा। फिर इस पर छाले आने लगे। जिस पर महिला का पति उसे चिढ़ाया करता था। लेकिन इन छालों में महिला काे दर्द होने लगा तो वह डॉक्टर के पास गई और जांच कराई। जांच में उसे कैंसर डिटेक्ट हुआ और उसका हाथ काटना पड़ा।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *