इतने भयानक और जानलेवा हमले के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने “जूते” को जान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना! देखें VIDEO
-घातक हमले के बावजूद ट्रंप बेफिक्र दिखे
पेंसिल्वेनिया। Donald Trump attack: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आज जानलेवा हमला हो गया जिसमें वे बाल-बाल बच गए। उनके कान में गोली लगी है। हालांकि गोली लगने के बावजूद वह कुछ ही देर में अपने पैरों पर खड़े हो गए। घटना होने पर ट्रंप के समर्थक घबरा गए। लेकिन जानलेवा हमले के बावजूद ट्रंप निडर दिखे। जब सीक्रेट सर्विस के एजेंट ट्रंप को बचा रहे थे, तो ट्रंप को अपनी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ महसूस हुआ। क्या आप जानते हैं उनके ‘जूतेÓ। आपको शायद इस बात पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं इतने भयानक और जानलेवा हमले के बाद भी ट्रंप अपने जूतों के बारे में बात कर रहे थे। गोलीबारी रुकने और हमलावर के मारे जाने के बाद कुछ सैनिक ट्रंप (Donald Trump attack) से आगे बढऩे का आग्रह कर रहे हैं। इस बार ट्रंप उनसे कहते नजर आ रहे हैं, ‘मुझे मेरे जूते लेने दो। जूते पहनने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों की ओर मु_ियां तानकर कहा ‘लड़ो…लड़ो… इसके बाद समर्थकों ने भी नारे लगाए और कहा कि ट्रंप एक सच्चे योद्धा हैं।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली के दौरान गोली मार दी गई। जैसे ही हमला हुआ, अमेरिकी गुप्त सेवा एजेंट सतर्क हो गए और ट्रम्प को सुरक्षित स्थान पर ले गए। साथ ही जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को भी मौके पर ही मार गिराया गया। हमलावर का नाम थॉमस मैथ्यू क्रूक्स था। हमलावर वह 20 साल का था।
मंच से 120 मीटर की दूरी से हुई फायरिंग
जिस मंच पर डोनाल्ड ट्रंप भाषण दे रहे थे, उससे 120 मीटर दूर एक निर्माण कंपनी की छत से एक हमलावर ने गोलियां चला दीं। डोनाल्ड ट्रम्प का ओपन-एयर अभियान बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। यहां इतनी खुली जगह थी कि स्नाइपर को निशाना लगाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। हमलावर ट्रंप को उनकी सीट से बिना किसी रुकावट के साफ देख सकता था।