जरीन चाहती हैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुबई की यात्रा

जरीन चाहती हैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुबई की यात्रा

Bollywood actress, Zarine Khan, lockdown Over, Dubai, Want to travel,

Bollywood actress Zarine Khan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान (Bollywood actress Zarine Khan) लॉकडाउन तीन (lockdown) खत्म (Over) होने के बाद दुबई (Dubai) की यात्रा करना (Want to travel) चाहती हैं।

जऱीन खान (Bollywood actress Zarine Khan) का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं और उन्हीं लोगों के संग मस्ती भी करती हैं। जरीन ने कहा कि वह हवाई यात्रा करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

जरीन (Bollywood actress Zarine Khan) ने कहा ,”मुझे बैठे हुए अब महीनों हो गए हैं। इस खाली समय में मैंने अब हवाई अड्डों के बारे में सपने देखना शुरू कर दिया है। मेरे मेरे लिए एयरपोर्ट केवल एयरपोर्ट लुक नहीं हैं, वास्तव में यह एयरपोर्ट लुक के बारे मैं कभी सोचती हूं। आपने अक्सर मुझे आराम कपड़ों में देखा होगा जो मुझे पसंद है।

https://www.instagram.com/p/B_h4DgWJ0aT/

जरीन (Bollywood actress Zarine Khan) ने कहा कि सबसे पहले मैं दुबई (Dubai) की यात्रा करना चाहती हूँ क्योंकि यहां मेरे सबसे अच्छे दोस्त रहते हैं और उनकी एक चार साल की बेटी है जिसका जन्मदिन अगस्त में है। मुझे यकीन है कि तब तक हम यात्रा नहीं कर पाएंगे। मैं वास्तव में उन्हें याद कर रही हूं । मेरे पास अभी कोई ऑफिशियल कारण नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *