45 वर्ष की हुई sonali bendre, फिल्म आग से शुरू किया था करियर

actress sonali bendre
मुंबई/नवप्रदेश। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे (actress sonali bendre) बुधवार को 45 वर्ष ( 45 years done)की हो गयीं।
एक जनवरी 1975 को मुंबई में जन्मीं सोनाली बेन्द्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। सोनाली ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म आग से की।
इस फिल्म में सोनाली बेन्द्रे के अपोजिट गोविन्दा थे। फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गयी। सोनाली बेन्द्रे को इस फिल्म के लिये फिल्म फेयर द्वारा न्यू फेस अवार्ड दिया गया।
वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म दिलजले सोनाली बेन्द्रे के करियर की पहली सुपरहिट साबित हुयी। सोनाली बेन्द्रे बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शमिल हैं जिन्होंने खान त्रिमूर्ति के साथ काम किया है।
शाहरुख खान के साथ सोनाली ने ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’ सलमान खान के साथ ‘हम साथ साथ हैं’ और आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ में काम किया है।
वर्ष 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी करने के बाद सोनाली बेन्द्रे ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। सोनाली ने वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’ से कम बैक किया है।
सोनाली बेन्द्रे ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।