एंडरसन ने रचा इतिहास 600 विकेट, के साथ टेस्ट ड्रा, सीरीज इंग्लैंड के नाम

एंडरसन ने रचा इतिहास 600 विकेट, के साथ टेस्ट ड्रा, सीरीज इंग्लैंड के नाम

England team, Fast bowler, james anderson, 600 wickets, complete,

james anderson

साउथम्पटन। इंग्लैंड टीम (England team) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (Fast bowler james anderson) ने 600 विकेट पूरे (600 wickets complete) कर नया इतिहास बना दिया है। दरअसल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रहा था जिसमें जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के 600 विकेट पूरे और अंतिम दिन का खेल समाप्त कर दिया।


आज के अंतिम दिन के खेल ड्रा समाप्त हो गया जिसमें बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से खेल पूरा न सका और अंतिम टेस्ट मैच ड्रा हो गया । अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज होना है। जिसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लैंड इस टी-20 को भी 2-0 से जीत हासिल कर सकता है।

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतने की बदौलत तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्ट इंडीज से कोरोना के बीच तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *