सीआरपीएफ-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद, एक घायल

सीआरपीएफ-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद, एक घायल

Encounter underway between CRPF Naxalites, one jawan martyred, one injured,

CRPF-Naxal Encounter

निजी कंपनी के इंजीनियर व उसके सहयोगी का नक्सलियों ने अपहरण किया

बीजापुर। CRPF-Naxal Encounter: सर्चिंग पर निकले जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ उसूर ब्लाक के तिम्मापुरम से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जवानों को क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों की होने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद आज सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई इस घटना में एक जवान के शहीद व एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है। एसपी कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी उसूर ब्लॉक में सीआरपीएफ 168 बटालियन (CRPF-Naxal Encounter) के जवान गश्त पर निकले थे। तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में झारखंड निवासी असिसटेंट कमांडेंट सब इंस्फेक्टर तिर्की शहीद शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान भी जख्मी है। मुठभेड़ की यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई है।

मुठभेड़ जारी, बैकअप पार्टी भेजी गई

एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया को बड़ी संख्या में माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। मुठभेड़ अभी जारी है। बैकअप पार्टी भी रवाना की गई है। वहीं घायल को हॉस्पिटल लाने का प्रयास जवान कर रहे हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों से माओवादी लगातार विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कल ही बीजापुर में निजी कंपनी के इंजीनियर व उसके सहयोगी का नक्सलियों ने अपहरण किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *