30 घंटों से मुठभेड़ जारी : 100 नक्सलियों को जवानों ने घेरा

30 घंटों से मुठभेड़ जारी : 100 नक्सलियों को जवानों ने घेरा

बीजापुर। गलगम और नडपल्ली (Galgam and Nadapalli) की पहाडिय़ों में बीते 30 घंटों से पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. मौके पर 100 से ज्यादा नक्सली (More than 100 Naxalites) की मौजूदगी बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस के जवानों ने घेर रखा है.

नक्सली और पुलिस के जवानों के बीच चल रहे जबरदस्त मुठभेड़ की वजह से गलगम, नडपल्ली और आस-पास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है. आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों के घायल होने की खबर है, हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मोर्चे पर डटे पुलिस के जवानों के लिए हैलीकॉप्टर के जरिए पानी और राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ सुरक्षाबल को सपोर्ट करने बैकअप भेजा जा रहा है. पहाडिय़ों में सौ से अधिक नक्सलियों के मौजूद रहने की बात कही जा रही है, जिसमें बड़े लीडर भी शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद मौके का मुआयना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

You may have missed