CG JOB : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी 10वीं-12वीं पास युवाओं को देगी रोजगार, कमीशन पर कराएगी... |

CG JOB : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी 10वीं-12वीं पास युवाओं को देगी रोजगार, कमीशन पर कराएगी…

Employment : 10th-12th pass youth will get meter reading work done on commission

Employment

मीटर रीडिंग के लिए ठेकेदारों से करार खत्म करेगी बिजली कंपनी

रायपुर/नवप्रदेश। Employment : इस कोरोना काल में कई युवाओं की नौकरी चली गई और कई ऐसे बेरोजगार युवा बैठे हैं जो नौकरी की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पार्ट टाइम जॉब ऑफर करेगी। इसके तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के दसवीं और बारहवीं पास युवाओं को अवसर देगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने ‘नई मीटर रीडर’ योजना लागू की है।इसके तहत युवाओं को कमीशन पर मीटर रीडिंग का काम दिया जाएगा। इस तरह अब तक जो ठेके का काम हो रहा था वह अब नहीं होगा।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं पास बेरोजगारों के लिए पार्ट टाइम काम का नया अवसर सृजित हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी उन्हें यह अवसर देगी। इसके तहत कंपनी मीटर रीडिंग (Employment) के लिए पहले से चल रहे बड़े ठेकों को खत्म करेगी। उनकी जगह स्थानीय युवाओं से सीधा समझौता होगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और पार्ट टाइम होने के कारण वे अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे। उन्हें एक निश्चित क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के कम दबाव और मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।

रीडर के पास स्मार्ट फोन होना अनिवार्य

युवाओं को मोबाइल से मीटर रीडर का काम करना होगा, इसलिए उनके साथ स्मार्ट फोन रखना अनिवार्य शर्त है। काम के लिए युवाओं के पास कम से कम 3 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सेल कैमरा, इंटरनेट और ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर वाला एंड्रॉइड स्मार्ट फोन भी होना चाहिए। इंटरनेट और बैटरी का खर्च मीटर रीडर को वहन करना होगा। कंपनी प्रिंटर के लिए स्पेशल पेपर देगी। बिजली वितरण कंपनी का फोटोस्पॉट बिलिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। मौके पर ही बिल प्रिंट कर उपभोक्ता को उपलब्ध कराएंगे।

क्षेत्र के अनुसार कमीशन पर काम करेंगे

मीटर रीडिंग (Employment) का काम पूरी तरह कमीशन के आधार पर होगा। इसमें शहरी क्षेत्र में 5 रुपए, ग्रामीण क्षेत्र में 6 रुपए कमीशन प्रति मीटर वाचक को दिया जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि निश्चित क्षेत्रों के बेरोजगार युवा सीधे इस योजना से जुड़ सकेंगे। इस एवज में शहरी क्षेत्रों यानी नगर निगम और नगर पालिका में उसे प्रति उपभोक्ता 5 रुपए का कमीशन मिलेगा। नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों में प्रति उपभोक्ता 6 रुपए का कमीशन तय है। वहीं नक्सल प्रभावित जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडर को 7 रुपए प्रति उपभोक्ता मिलना तय हुआ है। कंपनी मीटर रीडर के साथ एक साल का अनुबंध करेगी। उसके बाद इसे एक साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

रीडर्स का मीटर रीडिंग वर्कलोड भी तय

विद्युत वितरण कंपनी की योजना के मुताबिक मीटर रीडर का वर्कलोड भी तय कर दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में मीटर रीडर को महीने में 1500 उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग और बिलिंग का काम करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इसकी अधिकतम सीमा 1000 उपभोक्ता की होगी। मीटर रीडर को शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन 100 से 120, ग्रामीण क्षेत्रों में 80 से 90 और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 70 से 80 उपभोक्ता मीटर की रीडिंग करनी होगी।

इस तरह आवेदन करें

कंपनी की अधिसूचना के मुताबिक मीटर रीडर (Employment) के चयन और काम वितरित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता (संचारण और संधारण) को जिम्मेदारी दी गई है। वे इसके लिए सूचना प्रकाशित कराएंगे। उसके 10 दिन भीतर कार्यपालन अभियंता के कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसका प्रारूप कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। मीटर वाचक का चयन लॉटरी पद्धति से होगा। चयन के बाद प्रशिक्षण होगा। मीटर रीडर को फोटोयुक्त पहचानपत्र दिया जाएगा।

इन्हें मिलेगा काम

  • शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी निर्धारित है।
  • कम्प्यूटर में डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईआईटी पास युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
  • ठेका पद्धति में वितरण कंपनी के लिए काम कर चुके मीटर रीडर को भी प्राथमिकता मिलेगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 12वीं पास उपलब्ध नहीं रहने पर 10वीं पास को दिया जाएगा मौका।

गलती पर ये जुर्माने

  • अनुबंध की शर्तों में गलती पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
  • निर्धारित समय में बिलिंग पूरा नहीं करने पर 100 रुपया प्रतिदिन का जुर्माना लगेगा।
  • गलत रीडिंग अथवा बिलिंग पर 5 रुपए प्रति उपभोक्ता का जुर्माना।
  • एक ही उपभोक्ता को लगातार दूसरी बार गलत बिल अथवा रीडिंग दी गई तो 25 रुपए का जुर्माना होगा।
  • जानबूझकर अंडर रीडिंग अथवा ओवररीडिंग करने पर 400 रुपए प्रति उपभोक्ता का जुर्माना होगा।
  • ऐसी गलतियां बार-बार होने पर 15 दिन का नोटिस देकर करार खत्म कर लिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *